SMAT 2021: Dinesh Karthik out with injury, Vijay Shankar named captain of TN | वनइंडिया हिन्दी

2021-10-20 1,762

This time in IPL 14, KKR's team had traveled from number 7 to the final, surprising everyone. But in the final they had to face defeat by 27 runs at the hands of Chennai. But now that the IPL is over, a big thing has come to the fore and that news is about KKR's experienced batsman Dinesh Karthik. Tamil Nadu Cricket Association secretary S Ramaswamy said that veteran wicketkeeper Dinesh Karthik played the 2021 Indian Premier League playoff after taking an injection.

आईपीएल 14 में इस बार सभी को चौंकाते हुए KKR की टीम ने नंबर 7 से फाइनल तक का सफर तय किया था। मगर फाइनल में उन्हें चेन्नई के हाथों 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अब जब आईपीएल ख़तम हो चूका है तो एक बड़ा बात सामने आई है और वो खबर KKR के अनुभवी बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक को ले कर है। आपको बता दे की तमिलनाडु क्रिकेट संघ के सचिव एस रामास्वामी ने कहा कि अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने इंजेक्शन लेने के बाद 2021 इंडियन प्रीमियर लीग प्लेऑफ खेला था।

#DineshKarthik #KKR #CSKvsKKRFinal